सिरमौर प्रेस क्लब आचार संहिता पर करेगा कार्य

By: Jan 2nd, 2018 12:05 am

नाहन — सिरमौर प्रेस क्लब नाहन ने नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि प्रेस क्लब समाज के प्रति अपने दायित्व का वहन करने के लिए सर्वप्रथम अपने सदस्यों पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू करेगा। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने आह्वान किया कि क्लब के सदस्य समाज के प्रति अपने दायित्व का वहन करेंगे तथा किसी भी प्रकार की रुकावट व गैर जिम्मेदारना हरकत नहीं करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसपी जैरथ ने की। इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता के फैसले को सख्ती से लागू करने बारे उन्होंने सभी सदस्यों का आह्वान किया। जैरथ ने कहा कि नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा न करना, अधिकारियों का सम्मान करना तथा पत्रकारिता में संयम बरतना आदि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का हिस्सा होंगे। इस अवसर पर सिरमौर प्रेस क्लब के महासचिव सूरत पुंडीर ने कहा कि क्लब का प्रयास रहेगा कि इस वर्ष के अंत तक सिरमौर प्रेस क्लब का नाहन में जो भवन बन रहा है वह तैयार हो जाए, ताकि इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री से करवाया जा सके। श्री पुंडीर ने बताया कि क्लब का प्रयास रहेगा कि प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा जरूरतमंद लोगों की समय पर सहायता की जाए इसके लिए बजट जुटाने बारे भी प्रयास किए जाएंगे। बैठक में फंड रेजिंग प्रोजेक्ट तैयार करने बारे भी महासचिव सूरत पुंडीर ने सभी सदस्यों से सुझाव मांगे।  इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ मुख्य सलाहकर शैलेंद्र कालरा, शैलेस सैणी, संजय भारद्वाज, जितेंद्र ठाकुर आदि ने भी अपने सुझाव रखे तथा भविष्य में क्लब के हित में नई योजनाओं के बारे में अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर महिला विंग से रेणु कश्यप, उपासना शर्मा आदि ने बेबी शो, मेहंदी प्रतियेगिता, किड्स फेशन शो आदि के बारे में अपने सुझाव रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App