सिहुंता में आजादी के परवानों को नमन

By: Jan 28th, 2018 12:08 am

सिहुंता— राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहुंता के प्रांगण में शुक्रवार को तहसील स्तरीय गणतंत्र दिवस बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हलके के विधायक विक्रम जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि विक्रम जरियाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व सिक्योरिटी की टुकडि़यों से सलामी ली।  विक्रम जरियाल ने कहा है कि 26 जनवरी,1950 को देश में संविधान लागू किया गया था, जिसके अनुरूप हमारी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था कार्य कर रही है। उन्होंने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के साथ ही देश की रक्षा व आजादी पर अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व मुख्यातिथि को तहसीलदार सिहुंता मनीष चौधरी व पिं्रसीपल पवन कुमार ने बैच, शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंट करके सम्मानित किया। समारोह में छात्रों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से सिहुंता पाठशाला के प्रिंसीपल को 21 हजार रुपए का चेक भी भेंट किया।  समारोह में सिहुंता के नायब तहसीलदार देविंद्र कुमार, कामला के प्रधान इंद्र सिंह, राजकुमारी, अधीक्षक विक्रम सिंह, बृजलाल शर्मा, अविनाश महाजन, महामंत्री बलदेव सिंह, वीरभान, व्यापार मंडल प्रधान सरजीवन महाजन व पूर्व सैनिकों में मिहेंद्र सिंह, रतन चंद, किशोरी लाल, रतन सिंह व हवलदार जय सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App