सीएम को बताएंगे टीएमसी का मर्ज

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

मुख्यमंत्री से आज मिलेगी नॉन-गजेटेड आफिसर एसोसिएशन

टीएमसी  – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर का टांडा में यह पहला दौरा है। वह यहां सोभा सिंह ऑडिटोरियम में एक अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। हालांकि टीएमसी में उनका कोई ऑफिशियल टूअर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि नॉन गजेटेड आफिसर एसोसिएशन(एनजीओए) के सदस्य मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत करवाएंगे। एनजीओए की ओर से उठाई जाने वाली मांगों में टीएमसी में खाली चल रहे पदों को भरने और कुछ नई पोस्टें क्रिएट करने की मांग की जाएगी। जानकार बताते हैं कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में 1301 है पद सृजित हैं। लेकिन इनमें से भी 494 पद खाली चल रहे हैं। लैब टेक्निशियन के अलावा स्टाफ नर्सेज, वार्ड ब्वॉय, रेडियोग्राफर और मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भारी कमी टीएमसी में चल रही है। टांडा अस्पताल मौजूदा समय में 802 बेडिड हो गया है। अस्पताल में 593 बेड हैं, जबकि सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में 209 बेड हैं। यानी काम बढ़ रहा है, लेकिन उसी स्टाफ के सहारे टांडा अस्पताल को चलाया जा रहा है। इसके अलावा नेफ्रोलॉजिस्ट न होने के कारण पिछले एक साल से डायलिसिस यूनिट में ताला लटका हुआ है। चेस्ट एंड टीबी के लिए कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। बताते चलें कि जिस चेस्ट एंड टीबी की बीमारी के इलाज के लिए टांडा की पहचान थी, उसी यूनिट की आज इतनी बेकद्री है कि इस बीमारी से पीडि़त मरीज यहां आना ही नहीं चाहते। अगर सरकार टीएमसी की ओर नजर-ए-इनायत करती है तो स्वास्थ्य सुविधाओं में टीएमसी नए आयाम स्थापित कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App