सीएम रावत ने दी नववर्ष की बधाई

By: Jan 1st, 2018 12:01 am

संदेश में मुख्यमंत्री बोले, लोगों तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2018 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की दृष्टि से उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो इसके लिए राज्यहित में अनेक नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। हमारा प्रयास योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन का है। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो,  इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं। गैरसैण हमारे लिए राज्य की अस्मिता से जुड़ा प्रश्न है। गैरसैण में पहली बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आयोजन कर राज्य के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं। केदारनाथ के पुननिर्माण के लिए केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया है। इससे इस क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी, पर्वतीय क्षेत्रों से होने वाला पलायन हमारे लिए चिंता का विषय है, इसके लिए पलायन आयोग का गठन किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में कृषि एवं ग्राम्य विकास के लिए  किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषकों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना शुरू की गई है। 13 जिलों में 13 नए पर्यटन गंतव्य बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2017 में लगभग 22 लाख से अधिक पर्यटक चारधाम यात्रा में आए। प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक आएं इसके लिए केदारनाथ व बद्रीनाथ के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को प्रगतिशील बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इन प्रयासों को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों से सहयोग की भी अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App