सीमा के हुनर की कोई कद्र नहीं!

By: Jan 15th, 2018 12:01 am

एथलेटिक्स के ब्रांज मेडल जीतने पर भी नहीं मिला इनाम

धर्मशाला – पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के साथ राज्य की सरकारों ने भेदभाव करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक ब्रांज मेडलिस्ट को सरकार ने सिर-आंखों पर बिठाकर पांच लाख के इनाम की घोषणा कर दी है। प्रदेश के जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्र रेटा गांव की इंटरनेशनल यूथ एशियन एथलेटिक्स ब्रांज मेडलस्टि सीमा को अब तक फूटी कौड़ी भी सरकार की तरफ से नहीं मिल पाई है। पूर्व सरकार ने एशियन यूथ एथलेटिक्स में ब्रान्ज मेडल होने के साथ तीन राष्ट्रीय रिकार्ड सिर्फ सीमा के नाम होने की बात को भी भुला दिया है। अब सीमा राष्ट्रीय पदक दिलाने के साथ दो अंतरराष्ट्रीय इंवेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर एक में ब्रांज मेडल और दूसरे में टॉप-टेन में स्थान बना चुकी है। ऐसे में खिलाड़ी की अनदेखी होने से प्रदेश के कई बुद्धिजीवि, खेल प्रेमी और उनके प्रशिक्षक भी हैरान हैं। लोगों ने अब प्रतिभावान खिलाड़ी की अनदेखी करने का मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। बता दें कि सीमा ने अंडर-16 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनिशप कोयंबटूर तमिलनाडु में नवंबर-2016 में दो हज़ार मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया, वहीं अप्रैल 2017 में आयोजित यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैदराबाद में तीन हज़ार मीटर में गोल्ड मेडल जीता और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित जुनयर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है। इसके बाद सीमा ने बैंकाक में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल देश को दिलाया है। उधर, सीमा के कोच एवं साई होस्टल एथलेटिक्स कोच ने सीमा को अब तक कोई भी सम्मान और कैश प्राइज न मिलने की बात पर हैरानी जताई।

पिता का निधन, फिर भी जीता सोना

सीमा ने सातवीं में पढ़ते हुए स्टेट टूर्नामेंट में जा रही थी। बीच रास्ते में उसके कोच को सूचना मिली कि सीमा के पिता की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उसके अध्यापक ने उसे कुछ नहीं बताया। इसके बाद सीमा ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीता, लेकिन बाद में पिता की मृत्यु के बारे में सुन हताश हुई, लेकिन वह टूटी नहीं और उसने खुद को संभाला। इसके बाद लगातार अभ्यास कर इंटरेनशनल स्तर पर भी मेडल जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App