सीमेंट उद्योग के प्रदूषण से 15 गांवों की नाक में दम

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

अर्की –उपमंडल मुख्यालय के समीप एक  सीमेंट कारखाने से हो रहे प्रदूषण के कारण करीब 15 गांव बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यह बात पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा कि यहां प्रदूषण धुएं, धूल, कोयले व ओएलबीसी से आ रहे पत्थरों से हो रहा है। इसका प्रभाव स्थानीय लोगों, छोटे बच्चों, बुजुर्गों व पालतू जानवरों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय पंचायत की सड़कों पर पानी का छिड़काव तक नहीं कर रही है। प्लांट के प्रदूषण से लोगों को आंखों सांस, दिल व स्कीन की बीमारियां  होने का खतरा बढ़ गया है। पीने का पानी दूषित हो रहा है। कंपनी से निकलने वाले प्रदूषण की वजह से घास व फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। कंपनी ने चार साल से बर्बाद हो रही फसलों के मुआवजे की लीज बंद कर दी है व लोगों द्वारा इस बारे लीज देने की मांग करने के बावजूद कंपनी आनाकानी कर रही है। इस कारण कंपनी के खिलाफ लोगों का रोष बना हुआ है। जगदीश ठाकुर ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर उक्त समस्या का समाधान कंपनी व सरकार नहीं करती है , तो लोग संघर्ष पर उतारू होंगे, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी व सरकार की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App