सुंदरनगर को बनाएंगे और भी सुंदर

By: Jan 19th, 2018 12:05 am

नए एसडीएम राहुल चौहान ने कार्यभार संभालते ही गिनाईं प्राथमिकताएं

सुशासन की डगर

नाम चंद्र   राहुल चौहान

पद         नए एसडीएम

सुंदरनगर – एसडीएम सुंदरनगर कार्यालय में राहुल चौहान ने बतौर उपमंडलाधिकारी गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। राहुल चौहान इससे पहले चंबा में एसडीएम के पद पर सेवारत थे। इसके अलावा उन्होंने चंबा की मैहल से ही बतौर सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। उसके बाद चंबा, काजा और जोगिंद्रनगर में भी अपनी सेवाएं बतौर एसडीएम दे चुके हैं। पालमपुर के भवारना से संबंध रखने वाले राहुल चौहान ने बताया कि जनहित से जुड़े मुद्दों व समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जनहित से जुड़े कार्य में विलंब करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जल्द ही सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके आपसी तालमेल बिठा करके विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में कार्यभार संभालने के बाद सुंदरनगर को और सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App