सुंदरनगर को बनाएंगे और सुंदर

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  – सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र को और अधिक स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। यह बात सुंदरनगर के विधायक  राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर नगर परिषद के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर में उत्पादित होने वाले कूड़े-कचरे का निपटारा सही तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में आवश्यकतानुसार शौचालय बनाए जा रहे हैं तथा पुराने शौचालयों की मरम्मत भी की जाएगी। इससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में शौचालयों का नियमित निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए विश्राम गृह, पुराना बस स्टैंड तथा सुखदेव वाटिका के समीप पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं तथा शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि निर्मित की जा रही योजनाओं में तेजी लाएं, जिससे लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक, पार्षदगण, उपमंडलाधिकारी  ना. सुंदरनगर राहुल चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App