सेंसेक्स पहली बार 35 हजारी

By: Jan 18th, 2018 12:05 am

बाइस दिन में पार किया एक हजार का आंकड़ा

मुंबई— भारतीय शेयर बाजार बुधवार को नए रिकार्ड पर बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार 311 अंक बढ़कर 35082 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी 88 अंक की उछाल के साथ 10789 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 34 हजार अंक के स्तर को पहली बार 26 दिसंबर, 2017 को छुआ था। इस प्रकार मात्र 22 दिन में यह 34 से 35 हजार के स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही। बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुओं का सूचकांक सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां बढ़त में और शेष 10 गिरावट में रहीं। सबसे ज्यादा 4.65 प्रतिशत की बढ़त एक्सिस बैंक में रही। कमजोर ग्लोबल इंडिकेशन से शेयर बाजार की बुधवार को सुस्त शुरुआत हुई थी। इसके बाद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। बाद में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई और ये तेजी अंत तक बरकरार रही।

शेयर बाजार में तेजी की वजह

मॉर्गन स्टैनले द्वारा आईटी कंपनियों की रेटिंग और टारगेट बढ़ाए जाने से आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। हेवीवेट टीसीएस और इन्फोसिस में शानदार तेजी दर्ज की गई। इकॉनोमिक अफेयर्स सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीटर पर लिखा है कि भारत ने अतिरिक्त कर्ज लेने के टारगेट को 60 फीसदी घटा दिया है। पहले सरकार का 50000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेने का प्लान था, जिसे घटाकर अब 20000 करोड़ कर दिया है। इस खबर से पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

पांच हजार            अक्तूबर, 1999

10 हजार  फरवरी, 2006

15 हजार  जुलाई, 2007

20 हजार  अक्तूबर, 2007

25 हजार  मई, 2014

30 हजार  मार्च, 2015

31 हजार  मई, 2017

32 हजार  जुलाई 2017

33 हजार  अक्तूबर 2017

34 हजार  दिसंबर 2017

35 हजार  जनवरी 2017


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App