सेंसेक्स 35 हजार के करीब

By: Jan 16th, 2018 12:05 am

शेयर बाजार में छाई बहार, एनएसई का निफ्टी भी नए रिकार्ड पर

मुंबई – अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्रों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के दम पर सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 35 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10800 अंक के करीब पहुंचकर नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस तेजी रही। बैंकों के अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में निवेशकों ने बैंकिंग कंपनियों में जमकर पैसा लगाया। वित्तीय कंपनियों में भी उनकी धारणा सकारात्मक बनी रही। दूरसंचार और ऑटो समूह पर दबाव जरूर रहा, लेकिन इसका असर बाजार पर कुछ खास नहीं दिखा। सेंसेक्स 94.82 अंक चढ़कर 34,687.21 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। खुलते ही यह 34750 अंक के पार पहुंच गया और पूरे दिन इससे ऊपर बना रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 34963.69 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंततः यह शुक्रवार के मुकाबले 0.73 प्रतिशत यानी 251.12 अंक चढ़कर 34843.51 अंक पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का रिकार्ड स्तर है। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर छह फीसदी से अधिक चढ़े। आईसीआईसीआई बैंक ने भी साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा करीब दो फीसदी टूटे।

इस साल वैश्विक चुनौतियां

नई दिल्ली — देश के प्रमुख उद्योग मंडल एसोचैम के मुताबिक साल 2018 में शेयर बाजारों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनमें पिछले साल के मुकाबले ज्यादा उतार-चढ़ाव हो सकता है। एसोचैम के इस संबंध में तैयार दस्तावेज के मुताबिक दुनिया के प्रमुख देशों के केन्द्रीय बैंकों द्वारा अपनी मौद्रिक नीति को अधिक सख्त बनाने और विश्व बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम से वैश्विक चुनौतियां सामने आ सकतीं हैं। इसमें कहा गया है कि वैश्विक पटल पर होने वाली एक अथवा कई घटनों का भारत और चीन सहित दुनिया के उभरते बाजारों पर असर पड़ सकता है। वैश्विक बाजारों में भी इन घटनाक्रमों से उठापटक हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App