सेल्फी लेते सतलुज में बहा किशोर

By: Jan 28th, 2018 12:15 am

नारकंडा में हादसा, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

नारकंडा — दोस्तों के साथ घूमने गया एक 16 वर्षीय किशोर सतलुज में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह किशोर की लाश पैर फिसलने की जगह से दो सौ मीटर दूरी पर मिली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर कुमारसैन के आर्यन (16), अशोक काल्टा गांव भनालग, पंचायत डीब तहसील कुमारसैन कुछ दोस्तों के साथ सैंज-लुहरी मार्ग के पास सतलुज किनारे घूमने गए थे। आर्यन सतलुज के किनारे दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह सतलुज नदी में समा गया। इससे पहले की उसके दोस्त कुछ कर पाते, वह सतलुज में बह गया। मामले की सूचना कुमारसैन प्रशासन व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही विधायक राकेश सिंघा, जिला परिषद रीना ठाकुर, एसडीएम पुलिस थाना कुमारसैन, होमगार्ड सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। शनिवार सुबह किशोर का शव सतलुज नदी में मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। एसडीएम कुमारसैन नीरज गुप्ता ने बताया कि किशोर के सतलुज में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन के साथ व मौके पर पहुंचे देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। सुबह किशोर का शव मिला। प्रशासन ने दस हजार की राशि पीडि़त परिवार को दी। थाना प्रभारी सन्नी ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर लिया है, शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App