सेल्फ डिफेंस सीख रही आनी

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

आनी— आनी मुख्यालय में स्थित हिमालयन मॉडल स्कूल में देवभूमि विकास परिषद कल्लू द्वारा गांव की युवतियों के लिए महिला अधिकार एवं आत्म रक्षा विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आनी खंड की 32 ग्राम पंचातयों की युवतियां भाग ले रही हैं। देवभूमि विकास परिषद कुल्लू के महासचिव परसराम चौहान ने बताया कि इस सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में महिला अधिकार एवं आत्मरक्षा बारे जानकारी दी जा रही है। शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से डा. रोआ शाद, स्वास्थ्य शिक्षक मनसाराम ठाकुर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। डा. शाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिला से लेकर शिशु, बालिका, युवती सभी के लिए सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गई है। इसलिए बीमार होने पर सभी को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाना चाहिए, जहां पर सही जांच की जाती है और समय पर रोगों का इलाज किया जा सकता है। गांव में देखा गया है कि गांव के लोग मामूली खांसी, बुखार होने पर अपनी जांच व इलाज नहीं करवाते हैं। गांव के लोग जब अधिक बीमार हो जाते हैं तो अस्पताल तक आते हैं। इससे बीमारी को ठीक करने में समय लगता है और कोई भी बड़ा रोग हो सकता है। इसलिए हम सब को बुखार, खांसी होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए जहां पर विभाग द्वारा दवाइयां आदि सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर देवभूमि विकास परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोकलचंद, सचिव परसराम, दीपा, डा. शाद, मनसाराम ठाकुर सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App