सोन खड्ड में मर रही मछलियां

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

 रिवालसर — ग्राम पंचायत रखोटा व भद्रवाड की सीमा पर दोहपी गांव के साथ लगती सोन खड्ड पर बनी छोटी सी प्राकृतिक झील में मछलियां मरने का सिलसिला लगातार जारी है। झील में करीब एक सप्ताह से मछलियां मर रही हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्योंकि सोन खड्ड पर क्षेत्र की बहुत-सी पेयजल योजनाएं बनी हुई हैं। लोगों में डर है कि दूषित पानी से लोगों की जानमाल को भी खतरा हो सकता है। वताली मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष मान चंद ने बताया कि उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली उपतहसील दोहपी के मुख्यालय के साथ जिस स्थान  पर ये मछलियां मर रही हैं, वह एक धार्मिक स्थान है और वहां पर माता वताली का मंदिर भी है।  लोग धार्मिक आस्था के चलते यहां पर मछलियों को आटा व दाना खिलाते रहते हैं। गत एक सप्ताह से इस स्थान पर हर रोज आधा क्विंटल मछलियां लगातार मर रही हैं तथा अब तक दो हजार के करीब मरी मछलियों को मंदिर कमेटी व गांव के लोग मिलकर दबा चुके हैं। बीडीसी सदस्य चेत राम व मंदिर कमेटी प्रधान व्यास देव, राम लाल, कमलेश, सुनील, मान चंद, संजीव, राकेश ने प्रशासन से मांग की है कि आईपीएच व मत्स्य विभाग इस ओर ध्यान दे तथा पानी के नमूने लेकर स्थिति स्पष्ट करे। इस बारे में एसडीएम सरकाघाट डा. सुरेश जसवाल का कहना है कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। पुलिस व मत्स्य विभाग के साथ आईपीएच विभाग को भी मौके पर भेजा जा रहा है, ताकि मर रही मछलियों के कारणों का पता लग सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App