सोलन में तेंदुए की खाल के साथ पकड़े तीन युवक

By: Jan 22nd, 2018 12:15 am

सोलन – वन विभाग व पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से शहर के होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों विभागों की टीम ने तेंदुए की खाल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किसी ने वन विभाग को गुप्त सूचना दी कि हरियाणा के रहने वाले तीन युवक माल रोड स्थित एक निजी होटल में तेंदुए की खाल लेकर आए हैं। वन विभाग ने पुलिस को सहायता के लिए मामले की सूचना दी। दोनों विभागों की टीम ने देर रात होटल में छापेमारी की है। होटल के एक कमरे में तीन युवक ठहरे हुए थे। जांच के दौरान इन युवकों से आठ फुट चार इंच लंबी व पांच फुट पांच इंच उंची तेंदुए की खाल बरामद की गई है। एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर जाकर उसे दबोच लिया। देर रात तक वन विभाग की टीम मामले की छानबीन में जुटी रही। युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया। खाल की सप्लाई सोलन में किसी को की जानी थी। मार्केट में खाल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस होटल मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। एसपी सोलन मोहित चावला ने बताया कि वन विभाग की सहायता से तेंदुए की खाल पकड़ने में कामयाबी मिली है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App