सोलन में 54256 बच्चों ने पी पोलियो की दवा

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

सोलन-पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पल्स पोलियों  टीकाकरण  अभियान के तहत रविवार को जिला भर के हजारों बच्चों ने पोलियों की खुराक पी। इस अभियान के तहत सभी टीमों ने सुबह से ही अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके अपना कार्य शुरू कर दिया ।  सोलन जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अंतर्गत पोलियो टीकाकरण के प्रथम चरण में रविवार को 54256 बच्चों को पोलियों से बचाव के लिए पोलियो ड्राप्स पिलाए गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा. आरके दरोच ने दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पोलियो टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के 85065 बच्चों को ड्राप्स का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 440 बूथ तथा छह सचल बूथ स्थापित किए गए। 21 मोबाइल टीमें कार्यरत रहीं चिकित्सा खंड अर्की में 6589, चिकित्सा खंड चंडी में 4609, चिकित्सा खंड नालागढ़ में 26522, चिकित्सा खंड धर्मपुर में 10788, चिकित्सा खंड सायरी में 3040 तथा सोलन शहर में 2708 बच्चों को ड्राप्स पिलाए गए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App