सौ करोड़ की हेरोइन पकड़ी

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

बीएसएफ ने गुरदासपुर में बार्डर आउटपोस्ट के पास कब्जे में ली खेप

पठानकोट— बीएसएफ को रविवार सुबह पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत भारत पाकिस्तान सीमा पर आदीया बार्डर आउटपोस्ट (बीओपी) के पास लगभग 20 किलो हेरोइन पकड़ी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है। सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर के कमांडेंट परमजीत सिंह नागरा ने बताया कि बीएसएफ की 170 बटालियन आदीया बीओपी के पास ड्यूटी पर तैनात थी, जब गहरी धुंध में जवानों को कंटीली तार के पास कुछ हलचल दिखाई दी। जवानों ने ललकारा तो पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग गए और भारतीय क्षेत्र में उपस्थित एक व्यक्ति भी धुंध का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, लेकिन बीएसएफ को वहां तलाशी अभियान में 19 पैकेट हेरोइन तथा एक प्लास्टिक पाइप पड़ी मिली,जोकि पाकिस्तान निर्मित थी। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने इस संबंधी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी तथा बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया गया। यह हेरोइन 19 किलो 875 ग्राम पाई गई है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ होती है। हेरोइन साढ़े आठ फुट लंबी पाइप में डालकर फेंसिंग के नीचे से भारतीय सीमा में पहुंचाई गई थी तथा जवानों की मुस्तैदी से पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि सीमा पर गहरी धुंध होने के कारण पाक से नशीले पदार्थ भारत भेजने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन जवानों की मुस्तैदी के कारण ही इस साल मात्र सात दिनों में 23 किलो हेरोइन अब तक पकड़ी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App