सौ दिन के भीतर सौ डाक्टर

By: Jan 16th, 2018 12:01 am

स्वास्थ्य मंत्री परमार बोले, प्रदेश भर में सरकार करेगी तैनाती

पालमपुर – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग मात्र एक रुपए में अब लोगों की सेहत का ख्याल रखेगा। प्रदेश सरकार ने पांच लाख परिवारों को हैल्थ प्रोटेक्शन देने का निर्णय लिया है। इसमें एपीएल और बीपीएल की कंडीशन भी लागू नहीं होगी। बताते चलें कि अब यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पांच लाख लोगों को लाया जाएगा। इन लोगों को साल के 365 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। अब इस योजना को सब-डिवीजन लेवल पर भी उतारा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत छोटी बीमारी के लिए 30 हजार, जबकि बड़ी बीमारी के लिए एक लाख 70 हजार रुपए तथा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए दो लाख 20 हजार रुपए सरकार प्रदान करेगी। ये शब्द सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने पालमपुर में कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 100 दिनों के बाद सभी विभागों के मंत्रियों की कार्यप्रणाली का जायजा लेगी। स्वास्थ विभाग 100 दिनों के भीतर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 100 चिकित्सकों की नियुक्ति करेगा, ताकि जिन अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं, वहां लोगों को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिल सके। वहीं पालमपुर के सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शीघ्र प्रदान कर दी जाएगी और टीबी जैसे भयंकर रोग का उपचार मात्र दो घंटों में किया जाएगा। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक मुलख राज, जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र, जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय शर्मा, प्रदेश मीडिया के प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अजय शर्मा, पवन, अजय, कबीर, पालमपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी, महामंत्री भाटी विजय भट्ट व भाजपा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App