हमीरपुर में स्वच्छता ऐप पर दो कंप्लेंट

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – पढ़ा-लिखा हमीरपुर अब सफाई के प्रति भी जागरूक होने लगा है। स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल कर शहरवासियों ने गंदगी की शिकायतें करना शुरू कर दी हैं। मंगलवार को शहर की दो विभिन्न जगहों पर पसरी गंदगी की शिकायत लोगों ने स्वच्छता ऐप के माध्यम से नगर परिषद  से की है। नगर परिषद ने भी ऐप पर गंदगी के फोटो मिलने व इसकी शिकायत आने पर इसका तुरंत निपटारा कर दिया है। ईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनमें से पहली शिकायत वार्ड नंबर आठ से आई है, जहां रास्ते पर गंदगी के ढेर लगे हुए थे। वहीं, दूसरी शिकायत बस स्टैंड के समीप की थी। यहां बाल स्कूल मैदान के पास रखे गए कंटेनर के बाहर गंदगी के ढेर थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निपटारा कर दिया है व शिकायतकर्ताओं को इसके बारे मेें सूचित भी कर दिया गया है। बता दें कि नगर परिषद सीमा के भीतर सफाई की समस्या को स्वच्छता ऐप के माध्यम से उक्त वाले स्थान का फोटो डालकर विभाग को शिकायत कर, इसका समाधान पा सकते हैं। ईओ विनोद ने बताया कि केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान को जोर देते हुए यह ऐप लांच की गई है। गौरतलब है कि शहर में कई बार ऐसा होता कि किसी स्थान पर कई दिनों से गंदगी पड़ी रहती है। इसकी कई बार शिकायत करने के उपरांत भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता। इससे लोगों में नगर परिषद के प्रति रोष पनपने लगता है, लेकिन अब सफाई संबंधी कोई भी शिकायत इस स्वच्छता ऐप के माध्यम से की जा सकती है। ऐप के जरिए अपने क्षेत्र की सफाई संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसका तुरंत प्रभाव से नगर परिषद समाधान करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App