हरियाणा को 43.67 करोड़

By: Jan 6th, 2018 12:02 am

निगम के अध्यक्ष बोले, बिजली व्यवस्था सुधारने पर देंगे जोर

चंडीगढ़ – हरियाणा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंर्तगत 43.67 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू  करने का निर्णय लिया गया। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि यमुनानगर,  करनाल और पानीपत जिलों में नई 33 केवी और एलटी लाइनें बिछाने के साथ साथ पुरानी एवं जर्जर तारें बदलकर एबी, केबल लगाने का कार्य किया जाएगा,  विभिन्न सब-स्टेशनों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और मौजूदा ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि भी की जाएगी। इसके अलावा बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन जारी करने के साथ-साथ एक मीटर का स्थानांतरण भी किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यमुनानगर जिला में 217 नए ट्रांस्रफार्मर लगाए जाएंगे और 80 मौजूदा ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही जिला भर में 5853 बीपीएल कनेक्शन जारी किए जाएंगे और 6333 मीटरों का स्थानांतरण भी किया जाएगा। करनाल जिला में 749 नए ट्रांसफार्मरों के साथ-साथ 32 हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 15 मौजूदा ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी, वहीं, पानीपत जिला में 18 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य करने के लिए टर्न-की के आधार पर विभिन्न कंपनियों को अनुबंधित किया गया है, ताकि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा किया जा सके। ऐसा करने से इन सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता एवं  निरंतरता में सुधार होगा। प्रदेश में वर्तमान मांग को देखते हुए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और उपभोक्ताओं को अधिक समय के लिए बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App