हल्की बर्फबारी के बाद मौसम साफ

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

मनाली— लंबे अरसे से बर्फ  का इंतजार कर रहे देश भर के पर्यटकों के मंसूबों को मौसम ने पूरा कर दिया है। हालांकि मनाली शहर बर्फ  के फाहों से वंचित रह गया है, लेकिन मनाली के मशहूर पर्यटन स्थल गुलाबा और फातरू की वादियां बर्फ से लद गई हैं। सर्दियों में बर्फ  से ढके रहने वाले रोहतांग दर्रे में भी एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रे में एक फुट, राहनीनाला में पौना फुट, मढी व ब्यासनाला में आधा फुट, राहलाफाल, फ ातरू, गुलाबा में 5 इंच, जबकि सोलंग व कोठी में तीन इंच बर्फ बारी हुई है। पलचान, मझाच, कुलंग, बाहंग, शनाग, वशिष्ठ ने भी बर्फ की हल्की बर्फ  की चादर ओढ़ी है। पर्यटन नगरी मनाली में भी एक घंटा लगातार बर्फ  के फ ाहे गिरते रहे, लेकिन बाद में बारिश हो जाने से बर्फ अधिक नहीं टिक पाई। देर शाम बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी माल रोड मनाली में झूम उठे। लाहुल-स्पीति में भी हल्की बर्फबारी हुई है। कोकसर में आधा फुट, सिसु, गोंधला में चार इंच, जिल मुख्यालय केलंग में दो इंच और पटन की समस्त घाटी में भी दो से तीन इंच बर्फ गिरी है। रोहतांग सहित धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, माठी वन, भृगु, दशौहर की पहाडियां, हामटा, इंद्रकिला, चंद्रखणी, फोजल की पहाडियों सहिम समस्त पहाडि़यों ने बर्फ की चादर ओढी है। लाहुल घाटी में भी लेडी आफ  केलांग सहित बारालाचा, दारचा, छिकी, रारिक, शिंकुला सहित, नीलकंठ जोत, बड़ा व छोटा शिघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की पहाडियों सहित कुंजुंम जोत सहित स्पीति की ऊंची पहाडि़यों में बर्फबारी हुई है। बुधवार सुबह मौसम खुलने से पर्यटन व्यवसायियों व बागबानों में मायूसी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App