हाईटेक होगा सचिवालय का मीडिया सेंटर

By: Jan 19th, 2018 12:02 am

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया केंद्र के नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर स्थापित होने से सरकार एवं सचिवालय से संबंधित सभी सूचनाएं एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, संस्कृति एवं वन पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा, वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनकी सकारात्मक वार्ता हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात के दौरान उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद में दो आदर्श महाविद्यालयों की स्थापना  की स्वीकृति के साथ ही महाविद्यालयों के लिए 14 करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृति प्रदान की। एनआईटी श्रीनगर में दो परिसरों में निर्माण कार्य किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री द्वारा सहमति व्यक्त की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए जलेथा एवं सुमाड़ी में लगभग 125 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में आपदा प्रभावित निर्माण कार्यों के लिए अवशेष धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने एवं महाविद्यालयों के उच्चीकरण एवं प्रयोगशाला आदि की स्थापना हेतु धनराशि उपलब्ध किए जाने पर भी केन्द्रीय मंत्री द्वारा सहमति प्रदान की गई है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रदेश के 95 विकास खण्डों में से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे 27 विकास खंडों में आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाने के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर ने सैद्धांतिक सहमति दी। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को बताया गया है कि देवबंद-रूड़की प्रोजेक्ट हेतु उत्तराखंड सरकार ने 220 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। रेल मंत्री ने इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्री द्वारा  रिजर्व एवं गंगा दर्शन योजना के तहत रामनगर व हरिद्वार के लिए दो विशेष रेल सेवा संचालित किए जाने की भी सहमति दी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री द्वारा देहरादून-हरिद्वार-काठगोदाम रेलवे स्टेशन थीम के आधार पर सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन हर्रावाला स्थानांतरित करने पर भी सहमति जतायी है। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देहरादून व हरिद्वार में सीएनजी गैस लाईन की व्यवस्था पर भी सहमति दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App