हाउसिंग बोर्ड कालोनी की हालत बिगड़ी

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के रामपुरघाट मार्ग पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी की हालत काफी खराब हो चुकी है। कालोनी के ज्यादातर मकान खंडहर होने के कगार पर हैं। इन मकानों की मरम्मत व रखरखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इनकी मरम्मत का काम ठेके पर देता है। ठेकेदार भी ठीक ढंग से मरम्मत नहीं करते। इसके अलावा इस मकानों अलाटमेंट पांवटा प्रशासन देखता है। इसलिए लोक निर्माण विभाग के साथ साथ प्रशासन की लापरवाही के चलते यह मकान खाली रहने के कारण आज टूट रहे हैं। हालत ऐसी है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के कई सरकारी आवास खंडहरों में तबदील हो रहे है। मकानो की छतें टूटने लगी हैं। कई मकानों में तो बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। कुछ कर्मचारी किसी तरह सरकारी मकान ले लेते है। लेकिन जब इनकी हालत देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं। इस कालोनी 20 से ज्यादा मकान तो रहने लायक नहीं भी हैं। क्योंकि ज्यादातर मकानों की छतों का प्लास्टर टूट रहा है। जबकि फर्श व दीवारों की हालत तो और भी बदतर है। कुछ कर्मचारियों ने तो खुद हजारों रुपए खर्च करके इन मकानो की मरम्मत रहने लायक बनाया है। यहां पर रहने वाले कर्मचारियों से प्रशासन हर महीने 388 रुपए किराया लेता है। बावजूद इसके इन मकानों की मरम्मत नहीं की जाती। यह पैसा कहां लगता है। इसका कोई पता नहीं है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि जो मकान किराए पर दिए जाते हैं। उनकी मरम्मत होती है। लेकिन कई मकानों की हालत बहुत खराब हो चुकी हैं। उसकी मरम्मत पर पैसा बर्बाद करना होगा। प्रशासन से पुराने जर्जर भवनों को गिराकर नए मकान बनाने का एस्टीमेट मांग गया है ताकि पुराने जर्जर भवनों से स्थान पर नए भवन बनाए जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App