हार्ट अटैक से बचाव को दिए टिप्स

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

पठानकोट— अमनदीप अस्पताल (पठानकोट) के कार्डियोलॉजिस्ट व लेखक डा. सुरेश कौल ने इंटरव्यू के दौरान हार्ट अटैक से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसको हार्ट अटैक होने का खतरा हो सकता है, इससे कैसे बचा जा सकता है और यदि दुर्भाग्यवश हार्ट अटैक हो ही गया तो अस्पताल पहुंचने तक कैसे बचाव करना है। उन्होंने कहा कि यदि आप कसरत नहीं करते, थका-थका सा महसूस करते हैं, शारीरिक अथवा भावनात्मक तकलीफ  होने पर छाती में दर्द महसूस करते हैं अथवा पैदल चलते समय सांस फूलने लगती है तो आपको हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। उन्होंने हार्ट अटैक से बचने के भी उपाए बताए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए धूम्रपान तो बिलकुल ही बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अचानक छाती में तेज दर्द होने लगे और पसीना निकलने लगे, जिससे आप सामान्य क्रियाकलाप न कर सकें तो तुरंत डिस्प्रिन की एक गोली लें और इसको चूस कर खत्म करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App