हार ने बिगाड़ी रैंकिंग

By: Jan 10th, 2018 12:08 am
एक-एक पायदान खिसके विराट-पुजारा
स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बरकरार, जो रूट नंबर-2
गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा नंबर वन

नई दिल्ली— भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट में मिली हार अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी नुकसान उठाना पड़ा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में सोमवार को समाप्त हुआ था, जिसमें भारत को 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी। विराट ने मैच में पांच और 28 रन की पारियां खेली थीं और नतीजतन मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में विराट टेस्ट बल्लेबाजों में अपने दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट के 880 रेटिंग अंक हैं और उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने पछाड़ा है, जो उनकी जगह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि एशेज विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ 947 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं टेस्ट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज पुजारा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा नंबर वन बन गए हैं। भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले रबादा ने जेम्स एंडरसन को उनके शीर्ष स्थान से अपदस्थ करते हुए नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों में केपटाउन टेस्ट से बाहर रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने तीसरे और इस मैच में दो विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने चौथे स्थान पर कायम हैं। मोहम्मद शमी का 19वां स्थान बना हुआ है, जबकि इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार आठ स्थान की छलांग के साथ 600 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 20 स्थान की छलांग लगाई है और वह अपनी सर्वश्रेष्ठ 75वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पांड्या ने पहली पारी में 93 रन की बदौलत बल्लेबाज़ी में भी 24 स्थान की छलांग लगाई है और वह 73वें से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App