हिडिंबा ऑटो यूनियन को ईमानदारी का इनाम

By: Jan 28th, 2018 12:05 am

मनाली— हिडिंबा ऑटो यूनियन मनाली को ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। मनाली के एसडीएम ने ईमानदारी को लेकर ऑटो चालकों को 26 जनवरी के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया। सैलानियों व सवारियों का सामान लौटाकर सभी व्यावसायिक संगठनों के लिए ऑटो यूनियन मनाली आदर्श बनी हुई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने ऑटो यूनियन के चालकों की ईमानदारी की प्रशंसा की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मोती राम को भी सम्मानित किया और बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की। ऑटो यूनियन के प्रधान मोती राम ने बताया कि तीन साल के भीतर 60 लाख से अधिक का सामान लौटाकर यूनियन ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य ईमानदारी से काम कर रहे हैं। सभी चालकों को हिदायद दी गई है कि कहीं भी किसी पर्यटक का सामान ऑटो में रह जाता है तो सीधा यूनियन के कार्यालय में जमा करें, ताकि उसे सैलानी तक पहुंचाया जा सके। अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन के पदाधिकारी समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन करते हैं और ऑटो चालकों को अतिथि देवो भव का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी लोगों व सैलानियों से आग्रह किया कि कोई भी ऑटो चालक उनसे अभद्र व्यवहार करता है तो सीधे ऑटो यूनियन कार्यालय में शिकायत करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App