हिमाचल को तीन पुलिस मेडल

By: Jan 25th, 2018 12:06 am

डीएसपी सुनील नेगी, हैड कांस्टेबल पन्ना लाल व रंजना को कल मिलेंगे पदक

शिमला— केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर हिमाचल के एक अफसर और दो जवानों को उनकी विशिष्ट सेवाओं पर पुलिस मेडल देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश से पुलिस मेडल के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों व जवानों की सूची जारी कर दी है। इस बार हिमाचल को तीन पुलिस पदक सराहनीय सेवाओं के लिए देने की घोषणा हुई है। इनमें डीएसपी सीआईडी सुनील नेगी, हैड कांस्टेबल रंजना और ऑनरेरी हैड कांस्टेबल पन्ना लाल शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रालय की ओर से हर साल गणत्रंत दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुलिस पदक के लिए चुना जाता है। पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए अधिकारियों और जवानों का पैनल भेजा जाता है और राज्य सरकार की कमेटी सक्रूटनी के बाद इन नामों के पैनल को केंद्र में भेजती है। पुलिस पदक के लिए चयनित डीएसपी सुनील नेगी को उनके उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए यह प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया जाएगा। मूलतः किन्नौर जिला के कल्पा गांव से ताल्लुक रखने वाले सुनील नेगी वर्ष 1995 में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए और शिमला शहर के थानों में प्रभारी व विजिलेंस में कार्यरत रहे। साल 2009 में वह डीएसपी पदोन्नत होकर उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर व आनी और इसके बाद सीआईडी में तैनात रहे। डीएसपी नेगी कुशल अधिकारी माने जाते हैं और उन्होंने कई गंभीर अपराधों को सुलझाया है। सुनील नेगी साल 2007-08 मे यूएन मिशन कोसोवो के प्रतिष्ठित युद्ध अपराध इकाई में भी सेवारत रहे व वर्ष 2015 में इन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है। दूसरी ओर रंजना मौजूदा समय में महिला पुलिस थाना बीसीएस में तैनात हैं। उनका महिलाओं से संबंधित केसों को निपटाने में अहम योगदान रहा है, वहीं जुब्बल के बटाड़ के पन्ना लाल वर्तमान में सीआईडी में तैनात हैं और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निर्वहन करते आए हैं।

दो एचएएस को आज मिलेगा स्टेट अवार्ड

शिमला— शिमला में तैनात दो प्रशासनिक अधिकारियों को विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने पर सम्मानित किया जा रहा है। पहले यहां जिला प्रशासन में तैनात एचएएस अधिकारी भूपेंद्र कुमार अत्री और ज्योति राणा को बेस्ट ईआरओ चुना गया है। दोनों ने चुनाव प्रक्रिया में बेहतर काम किया है, जिस पर ईआरओ श्रेणी में इनको स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। भूपेंद्र अत्री मौजूदा समय में आरटीओ शिमला के पद पर तैनात हैं, जिनके पास पहले एसडीएम शिमला ग्रामीण का दायित्व था। वहीं ज्योति राणा को चुनाव के दौरान कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये लोग रिटर्निंग अधिकारी थे। चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से निपटाने वाले रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव आयोग सम्मानित करता है। गुरुवार को शिमला में नेशनल वोटर-डे मनाया जाएगा और यह समारोह गेयटी थियेटर में आयोजित होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यहां अन्यों के साथ शिमला के इन अधिकारियों को भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App