हिमाचल को मिले एनडीआरएफ बटालियन

By: Jan 28th, 2018 12:06 am

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष मुख्यमंत्री ने रखी महत्त्वपूर्ण मांग

शिमला — मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हिमाचल के लिए एनडीआरएफ की बटालियन मंजूर करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील राज्य है। आपदा राहत कार्यों के लिए लंबा वक्त न लगे लिहाजा एनडीएआरएफ की बटालियन हिमाचल को मिल जाती है तो इसके दूरगामी नतीजे आएंगे। ऐसी आकस्मिक स्थिति में जानमाल का नुकसान भी बचेगा क्योंकि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के नतीजन यह समय की मांग भी है कि लगातार बदलती परिस्थितियों में ऐसी बटालियन हिमाचल के लिए स्वीकृत की जाए। यही नहीं उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर सब्सिडाइज्ड हेली टैक्सी सेवा जुटाने का भी आग्रह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से किया है। उन्होंने कहा इससे न केवल पर्यटन बल्कि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में भी सहायता मिलेगी क्योंकि दूरदराज के क्षेत्रों में किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत पहुंचना काफी मुश्किल रहता है। यही नहीं उन्होंने हिमाचल पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए भी उदार वित्तीय सहायता की मांग रखी।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर विशेष सुरक्षा अधिकारियों (एसपीओ) जो सीमांत इलाकों में तैनात हैं। उनका एलाउंस बढ़ाने का आग्रह किया। अभी तक उन्हें प्रदेश में तीन हजार रुपए की दर से यह एलाउंस दिया जा रहा है,जबकि इसकी दर जम्मू-कश्मीर में कहीं ज्यादा है। प्रदेश के कश्मीर घाटी के साथ लगती चंबा सीमा पर ऐसे एसपीओ तैनात किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हर संभव सहयोग जुटाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App