हिमाचल में बने नया बड़ा एयरपोर्ट

By: Jan 20th, 2018 12:08 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से किया आग्रह

शिमला— नई दिल्ली का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक उनके लिए पहला बड़ा इवेंट था। शिमला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री से पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र से आग्रह किया गया है कि हिमाचल में पर्यटन व सामरिक दृष्टि से रेल व एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाना समय की मांग है। लिहाजा हिमाचल में एक नया व बड़ा एयरपोर्ट बनाने का भी आग्रह किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि इस बारे में जल्द प्रगति होगी। यही नहीं, जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से उन्होंने जहां हिमाचल के छोटे व मझोले कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए जीएसटी की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख करने का सुझाव दिया। बैठक में भी मुख्यमंत्री की तरफ से यह सुझाव पेश किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मामला जल्द आगे बढ़ेगा और सार्थक रूप लेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुल्लू व शिमला एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या काफी कम है। सैलानियों को इन दोनों ही बड़े पर्यटक स्थलों से ज्यादा से ज्यादा सहूलियते मिलें, लिहाजा एयर कनेक्टिविटी व अन्य मदों पर भी गंभीरता से गौर करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल कनेक्टिविटी के लिए भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह और जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेललाइन को ज्यादा से ज्यादा बजट देकर आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय बजट में हिमाचल के हितों की पूरी रक्षा होगी। जो रेल बजट पेश होगा, उसमें भी इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा। ऐसी उम्मीद सरकार को है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App