हिसार में बेटियों को दीं ड्रेस बुक

By: Jan 3rd, 2018 12:02 am

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बोले, आत्मनिर्भर बनें लड़कियां

चंडीगढ़— स्टडी मैट्रिक्स स्किल डिवेलपमेंट मिशन संस्था द्वारा हनुमान मंदिर धर्मशाला महावीर कालोनी हिसार में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने के लिए सैकड़ों लड़कियों को बैग किट व ड्रेस बुक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग थे। समारोह में छात्रों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने लड़कियों को किट व ड्रेस बुक वितरण करने के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेंटर से ट्रेनिंग लेकर सैकड़ों लड़कियां अपने आप में आत्म निर्भर होंगी। सिलाई का काम घर में करने के बाद अपना खुद का बूटीक चला सकती हैं। इसी प्रकार ब्यूटी पार्लर का काम घर पर करने के साथ-साथ अपना ब्यूटी एंड वैलनेस सेंटर खोलकर अच्छा व्यापार कर सकती हैं। संस्था की प्रमुख सुशीला देवी, संस्था सीईओ सवाती भाटिया ने संस्था की सारी जानकारी दी व कहा कि संस्था द्वारा लड़कियों को हर प्रकार कि सुविधा उपलब्ध कराई जारी हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी पंकज नैन, पीएनबी बैंक के डरेक्टर देवी प्रकाश मित्तल, संस्था परभंघन टीम ललित,ओम प्रकाश आनंद,  नैन्सी दीपा, आढ़ति एसो जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बसंल आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App