हे कमरूनाग देव…अब तो बरसा दो मेघ

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

गोहर – लंबे समय से चल रहे सूखे से निजात पाने के लिए क्षेत्र के किसानों व बागबानों ने अब आराध्य देव कमरूनाग व इंद्र देवता को मनाना शुरू कर दिया है। सप्ताह भर से लगातार गोहर उपमंडल के किसानों व बागबानों ने परंपरा के अनुसार क्षेत्र के आराध्य देवता कमरूनाग से जल्द बारिश को गुहार लगाई है। यहां के किसानों व बागबानों का कहना है कि यदि सप्ताह भर में पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई, तो वे अपनी एकमात्र नकदी फसल मटर के बेहतर उत्पादन से वंचित रह जाएंगे। इससे उन्हें आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान उठाना पड़ेगा। गौर हो कि आजकल किसानों के खेतों में गंदम व मटर की बंपर फसल देखने को मिल रही है, जिसे आजकल वर्षा की अत्यंत आवश्यकता है। वास्तव में यदि सप्ताह भर क्षेत्र में पर्याप्त रूप से बारिश नहीं हो पाई, तो यह फसल कोहरे तथा नमी के अभाव में बुरी तरह से नष्ट हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि देव कमरूनाग के प्रति जिला मंडी ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश के लोगों में समय पर बारिश व आसमान साफ  रखने हेतु बेहद आस्था है। पिछले कई दशकों से इस आराध्य देवता को लोग अपना इंद्र देवता भी मानते हैं। कहते हैं जब-जब भी जिला मंडी सहित पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति पैदा होती है, इस देवता ने क्षेत्र के लोगों की सामूहिक गुहार पर समय-समय पर वर्षा व आसमान साफ  करके लोगों की आस्था को और अधिक बढ़ाया है। लिहाजा अब सूखे की स्थिति के चलते यहां के किसानों व बागबानों ने पुनः देवता की शरण में पहुंचकर बारिश की गुहार लगानी आरंभ कर दी है। अब देखना यह है कि क्या देव कमरूनाग यहां के किसानों व बागबानों द्वारा बारिश हेतु लगाई जा रही गुहार पर कब मेघ बरसाएंगे, यह समय ही बताएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App