1.15 लाख औैर किसानों के भी होंगे कर्ज माफ

By: Jan 11th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने किसानों संगठनों के बीच असंतोष को देखते हुए एक लाख पंद्रह हजार और किसानों के 580 करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी है। यह कर्ज 31 जनवरी से पहले माफ होगा। इसका ऐलान बुधवार को कैप्टन सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया। बैठक के दौरान गत सात जनवरी को कर्ज माफी स्कीम की शुरूआत किए जाने के बाद की प्रगति की समीक्षा की गई। सरकार ने पांच जिलों के 47 हजार किसानों को कर्ज माफी के प्रमाणपत्र बांटे थे। बैठक के दौरान इस बात पर सहमति हुई कि कर्ज माफी के प्रमाणपत्रों का वितरण सार्वजनिक हो, ताकि विपक्षी दल तथा किसान संगठन अपने स्वार्र्थों की पूर्ति के लिए किसानों को गुमराह न कर सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सूचियों में पाई गई खामियों को दुरूस्त करें। कर्ज माफी देने की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से यकीनी बनाया जा सके और कोई भी जरूरतमंद किसान इस लाभ से वंचित न रहे। स्कीम को प्रभावी ढंग से अमल में लाने की राह में आने वाली रूकावटों को दूर करने के निर्देश दिए। कैप्टन सिंह ने स्पष्ट किया कि इस बारे में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उच्चाधिकारियों को स्कीम संबंधी समूची प्रक्रिया की स्वयं निगरानी करने के भी निर्देश दिए। प्रदेश सरकार इस स्कीम को सही मायने में लागू करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App