13 पुलिस अधिकारी बदले

By: Jan 18th, 2018 12:07 am

जयराम सरकार ने केंद्र से वापस लौटे एक अफसर को भी दी नियुक्ति

शिमला — सत्ता संभालने के बाद ताबड़तोड़ बदलियां करने में जुटी हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। बदली किए गए इन पुलिस अधिकारियों में 12 आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारी शामिल है। बदले गए अधिकारियों में छह जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। यानी प्रदेश के छह जिलों को नए एसपी मिल गए हैं। जो अधिकारी बदले गए हैं, उनमें एसबी नेगी जोकि एडीजीपी एसवी एंड एसीबी के पद पर तैनात थे, को होमगार्ड का एडीजी लगाया गया है। उनकी नियुक्ति यहां महानिदेशक के खाली पद पर होगी। यह पद पुलिस महानिदेशक बने सीता राम मरड़ी के तबादले के चलते खाली हुआ था। अतुल वर्मा को एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था को तबदील करके एडीजी एसवी एंड एसीबी लगाया है। अनुराग गर्ग, जोकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद अवकाश पर थे, के लौटने के बाद उनको आईजीपी कानून एवं व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। वह यहां एडीजीपी के पद पर नियुक्ति लेंगे, जोकि खाली था। अशोक तिवारी, जोकि एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक  पद से हटाए गए हैं और नियुक्ति के इंतजार में थे, को सरकार ने आईजीपी सीआईडी का जिम्मा दिया गया है, जोकि एडीजीपी सीआईडी का पद देखेंगे। एसपी मंडी के पद पर तैनात अशोक कुमार को एसपी बिलासपुर लगाया गया है, जबकि कमांडेंट पांचवीं वाहिनी महिला बटालियन बस्सी रानी बिंदू को एसपी चंबा के पद पर तैनाती मिली है। इसी तरह से सरकार ने किन्नौर के एसपी गुरदेव चंद को भी हटा दिया है, उनको  एसपी मंडी लगाया है। नियुक्ति के इंतजार में बैठीं शिमला की पूर्व एसपी सौम्या साम्बशिवन को पीटीसी डरोह का प्रिंसीपल लगाया गया है। एसपी बद्दी राहुल नाथ को कमांडेंट पांचवीं वाहिनी महिला बस्सी में नियुक्ति मिली है। एआईजी हैडक्वार्टर शुभ्रा तिवारी को सरकार ने एसपी नारकोटिक्स ब्यूरो सीआईडी शिमला के पद पर लगाया है, जबकि बिलासपुर की एसपी अंजुम आरा को वहां से हटाकर कमांडेंट तृतीय वाहिनी पंडोह के पद पर तैनाती दी है। गौरव सिंह, जोकि एसपी लाहुल एवं स्पीति थे, को वहां से तबदील करके एसपी पुलिस जिला बद्दी लगाया गया है, वहीं एएसपी शिमला साक्षी वर्मा को किन्नौर का एसपी पद सौंपा गया है। एचपीएस अधिकारी राजेश धर्माणी, जोकि एसपी नारकोटिक्स ब्यूरो सीआईडी शिमला के पद पर तैनात थे, को लाहुल-स्पीति का एसपी लगाया है। मुख्य सचिव की ओर से संयुक्त सचिव गृह कैलाश चंद गौड़ ने इन नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App