16 स्टोन क्रशर पर गाज

By: Jan 28th, 2018 12:07 am

नूरपुर, ठाकुरद्वारा— हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद अवैध खनन पर सबसे बड़ा एक्शन हुआ है। सबसे बड़े जिला कांगड़ा के इंदौरा इलाके में अवैध रूप से चल रहे 16 स्टोन क्रशरों की बिजली सप्लाई काट दी गई है। प्रदेश सरकार की खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पालिसी के चलते यह शिकंजा कसा है। जिला भर में कुल 87 स्टोन क्रशर हैं, जबकि तीन ओपन सेल यूनिट हैं। करीब 45 क्रशर नियमों पर खरा उतरते हैं,जबकि अन्य नहीं। इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है,आगामी समय में प्रदेश भर में ऐसी सख्ती होने वाली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार  नूरपुर-इंदौरा में कुछ ही स्टोन क्रशर ऐसे हैं, जो सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार चल रहे हैं। एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने बताया कि खनन विभाग की जांच में 16 स्टोन क्रशर अवैध पाए गए। कइयों के पास पर्यावरण प्रमाण पत्र नहीं था, तो कुछ के पास पंजीकृत लीज के दस्तावेज नहीं थे। गौर रहे कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने हाल ही में प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के एक सवाल पर दोटूक कहा था कि अवैध क्रशर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और नियमों पर खरा उतरने वाले किसी भी उद्योग को तंग नहीं किया जाएगा।

इन पर चला चाबुक

इंदौरा तहसील के  टिप्परी क्षेत्र में तीन, डमटाल में पांच, बाड़ीखड्ड में एक, मोहटली में दो, खानपुर-ढांगू माजरा में एक-एक व तमोटा में तीन स्टोन क्रशरों पर प्रशासन का चाबुक चला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App