21 गैर जनजातीय पंचायतों को मिले जनजातीय दर्जा

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

मैहला— पंचायत समिति मैहला की बैठक का आयोजन बुधवार को खंड विकास कार्यालय के हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष राजकुमारी ने की। बैठक में आम सहमति से विकास खंड की 23 पंचायतों के वर्ष 2018- 19 के शैल्फ  को पारित किया गया। हालांकि बैठक में 14वें वित्तायोग के शैल्फ  पर स्वीकृति की मोहर नहीं लग पाई। बैठक में भरमौर के गैर जनजातीय क्षेत्रों की 21 पंचायतों को जनजातीय का दर्जा देने का प्रस्ताव भी रखा गया। समिति सदस्यों के इस प्रस्ताव का समर्थन जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने भी किया। बैठक में ग्रामीण विकास की अन्य मांगों व समस्याओं पर भी समिति सदस्यों ने चर्चा की और इन समस्याओं व मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर जल्द हल मांगा गया। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि ग्रामसभा से पारित 14वें वित्तायोग को ही मंजूरी दी जाएगी। समिति की अध्यक्ष राजकुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से मूर्तरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा शैल्फ के तहत संबंधित पंचायत में विकास की इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने बैठक के सफल संचालन में सहयोग के लिए सदस्यों का आभार भी प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App