26 जनवरी के लिए चौकसी कड़ी

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

बीबीएन— गणतंत्र दिवस के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पुलिस जिला प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा की सीमा से सटे बीबीएन के सभी इलाकों, संवेदनशील स्थलों पर पुलिस जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहन को भी खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी बद्दी गौरव सिंह के निर्देंशों के तहत गश्त भी बढ़ा दी गई है।  गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस जिला प्रशासन ने बीबीएन में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है, इसी कड़ी में जहां संवेदनशील जगहों की निगरानी बढ़ा दी गई है, वहीं आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर जगह-जगह नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, सरायों, होटलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। पंजाब व हरियाणा की सीमा से सटे बीबीएन क्षेत्र हमेशा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ को लेकर संवेदनशील रहा है, औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यहां रोजगार की आड़ में भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आसानी से घुसपैठ करने में कामयाब होते रहे हैं। ऐसे तमाम क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के मकसद के तहत एसपी बद्दी के निर्देशों के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस बीबीएन क्षेत्र के होटलों, गेस्ट हाउसों में जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी बद्दी गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस जवानों की ड्यूटियां पैट्रोलिंग अभियान में लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं, वहीं क्षेत्र के लोगों को भी चाहिए कि वे किसी भी संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस द्वारा संवेदनशील जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर जगह-जगह नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है तथा सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, सरायों, होटलों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App