26566 पेंशनधारकों को तोहफा

By: Jan 2nd, 2018 12:05 am

संगड़ाह — जिला सिरमौर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले सभी 26566 लोगों की निर्धारित राशि विभाग द्वारा डाकघरों व बैंकों को जारी की जा चुकी है तथा इसी सप्ताह से उक्त राशि पात्र व्यक्तियों को मिलना शुरू हो जाएगी। पेंशन पर आश्रित जिला के दिव्यागों, बुजुर्गों, कुष्ठ रोगियों व महिलाओं को नए साल के पहले सप्ताह में दिसंबर तक की तीन माह की पेंशन दिए जाने की प्रक्रिया गत शुक्रवार को विभाग द्वारा निपटाई जा चुकी है तथा अब डाकघरों व बैंकों द्वारा कल्याण विभाग से मिली रकम को पेंशनधारकों के खातों अथवा घरों तक पहुंचाया जाना है। जिला में पिछले नौ माह से रुकी डाकघरों में खाते न खुलवा सकने वाले पांच हजार के करीब लोगों की पिछली पेंशन भी विभाग जारी कर चुका है। हालांकि बैंकों द्वारा इनएक्टिव किए गए खाते स्वयं पेंशनरों को फिर से चालू करवाने होंगे। जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय से जिला के सभी 26566 पेंशन धारकों की उक्त राशि शुक्रवार को जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला में डाकघरों में खाता खोल चुके 20883 पेंशनधारकों व बैंक खातों वाले 4992 लोगों को पेंशन की राशि संबंधित डाकघरों व बैंकों को भेजी जा चुकी है। इस सप्ताह पेंशनरों के खाते में उक्त राशि पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जिला के दुर्गम इलाकों के कुछ लोगों की पिछली पेंशन रुकने का प्रमुख कारण तीन माह बाद उक्त राशि भेजे जाने तक बैंक द्वारा संबंधित खातों को इनएक्टिव किया जाना समझा जा रहा है। उक्त राशि लौटकर विभाग के अकाउंट में आ रही थी। श्री शर्मा ने कहा कि सभी पेंशनधारकों की अक्तूबर से दिसंबर तक की नई पेंशन के अलावा कइयों की रुकी अथवा विभाग को रिफंड हुई राशि भी फिर से जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डाकघरों में खाता खुलवा चुके 70 फीसदी से अधिक अपंगों तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को डाक विभाग से किए गए एमओयू के मुताबिक डाकिया घर पर जाकर पेंशन देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App