52 लोगों ने हेलिकाप्टर से लांघा साच दर्रा

By: Jan 8th, 2018 12:10 am

चंबा — बर्फ  में कैद कबायली क्षेत्र पांगी के लोगों के लिए रविवार का दिन काफी राहत भरा रहा। रविवार को पवनहंस हेलिकाप्टर ने जिला मुख्यालय से पांगी के किलाड़ व अजोग को उड़ानें भरीं। इन हवाई उड़ानों के जरिए कुल 52 लोग साच दर्रे को लांघकर घाटी के आर-पार हुए। पांगी के लिए सरकार की ओर से रियायती दरों की हवाई उड़ानों का सिलसिला आरंभ होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को जिला मुख्यालय से पांगी के लिए दो हवाई उड़ानें होने का शेड्यूल निर्धारित होने के चलते घर वापसी की राह ताक रहे लोग सवेरे ही हेलिपैड पर आ जमा हुए थे। दोपहर बाद अजोग से 14 मुसाफिरों को लेकर पवनहंस हेलिकाप्टर ने चंबा हेलीपैड में पर लैंडिंग की। रविवार को पवनहंस ने चंबा से पहली उड़ान पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के लिए भरी। चंबा से किलाड़ के लिए 15 सवारियां रवाना हुई। इसके बाद पवनहंस हेलिकाप्टर किलाड़ से 16 सवारियां लेकर फिर वापस चंबा लौट आया। रविवार को चंबा मुख्यालय से हेलिकाप्टर ने दूसरी उड़ान पांगी के अजोग के लिए भरी। चंबा से अजोग की हवाई उड़ान में सात लोगों ने घर वापसी की राह पकड़ी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत रविवार को हेलिकाप्टर ने चंबा से किलाड़ के लिए उड़ान भरी थी। बहरहाल, रविवार को पांगी के किलाड़ व अजोग के लिए हेलिकाप्टर ने लगातार दो हवाई उड़ानें भरकर 52 लोगों को घाटी के आर-पार करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App