स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जांचा नादौन अस्पताल

By: Jan 8th, 2018 12:10 am

नादौन — रविवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री सहित नादौन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसका कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर रोगियों से बातचीत करके अस्पताल की कार्यप्रणाली के बारे जानने का प्रयास किया। उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी को नादौन अस्पताल की कमियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व नादौन विश्राम गृह में भाजयुमो व भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने नादौन अस्पताल की समस्याओं बारे स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करते आरोप लगाया कि गत पांच वर्षों में अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का कार्य जानबूझ कर लटकाया गया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि वह स्वयं अस्पताल का निरीक्षण करें जिसे उन्होंने मान लिया। लोगों ने मांग की कि हैल्थ कार्ड बनवाने का कार्य हमीरपुर में किया जाता है ,जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए उपमंडल स्तर पर भी यह कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि नादौन अस्पताल में रोगियों की संख्या को देखते हुए अल्ट्रासांउड की सुविधा निरंतर उपलब्ध करवाई जाए। लोगों ने गत दिनों नसबंदी शिविर के दौरान आपरेशन के बाद महिलाओं को भूमि पर दरियों पर लिटाने को लेकर भी शिकायत की। लोगों ने बताया कि जहां हमीरपुर अस्पताल में गत छह माह से न तो कोई सर्जन है और न ही कोई विशेषज्ञ चिकित्सक वहीं नादौन अस्पताल भी डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। जहां तीन विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों के लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। परमार ने उपायुक्त हमीरपुर राकेश प्रजापति तथा सीएमओ डा. सवित्री कटवाल से कहा कि वह शीघ्र ही बैठक बुलाकर नादौन अस्पताल की समस्याओं का हल करवाएं। इस अवसर पर नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र में सभी समस्याओं का हल करवाया जाएगा। इससे पहले नादौन पहुंचने पर नादौन भाजपा ने विपिन परमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App