अंकिता मिस-अक्षय शर्मा को मिला मिस्टर डीएवी का खिताब

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

 मनाली —डीएवी स्कूल मनाली के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्लस वन के विद्यार्थियों ने प्लस टू के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंकिता ठाकुर व अक्षय शर्मा को मिस और मिस्टर डीएवी चुना गया। शीतल और अरुण मिस व मिस्टर पर्सनेलिटी बने, जबकि रोहित और अंजनि को मिस व मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। प्लस वन के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा, जबकि प्लस टू के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। विदाई समारोह में इंटरनेशनल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य जसवंत ठाकुर, शिव राम राणा सहित सोनू शर्मा और संदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समारोह की बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई में खूब मेहनत करने की बात कही। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि प्लस टू के बाद जो विद्यार्थी स्कूल से विदा हो जाएंगे, वे स्कूल के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी निर्धारित लक्ष्य हेतु मेहनत करें और स्कूल सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमेशा गुणात्मक शिक्षा देने का प्रयास करता रहेगा। इस दौरान स्कूल के अधिकतर अध्यापकों ने बच्चों को संबोधित किया और कड़ी मेहनत करने को प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App