अंतिम शाम आलम जहांगीर खान के नाम

By: Feb 17th, 2018 12:07 am

बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में गायक ने खूब बांधा समां

बैजनाथ – बैजनाथ में मनाए जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार गायक आलम जहांगीर खान के नाम रही। यही नहीं आजकल डीजे पर धूम मचा रहे मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद ओ को जाने माने गायक संजीव दीक्षित ने गाकर मनचलों को खूब नचाया। आतम जहांगीर खान ने दिल दियां गल्लां, देशी बीट, मौका मौका, शादी दे साइट एंट्री में काह कर पछताया, सूर्या अस्त पंजाबी मस्त जैसे मिक्स गाने गाकर खूब धमाल मचाया। इससे पूर्व सोनाली मिश्रा ने चन्ना मेरिया, पिया तू अब आ जा, मेरे इसके कमर तूने पहली नजर गाने गाकर धमाल मचाया। संजीव दीक्षित ने फूलों की रानी बहारों की मलिका व मनचलों की डिमांड पर मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद ओ, डूगे बालूए। पहाड़ी गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके साथ भट्टू शाह व कविता भल्ला में कामेडियन के माध्यम से पंडाल में बैठे श्रोताओं को खूब हंसाया। इस संध्या के मुख्यातिथि जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार थे। मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम विकास शुक्ला ने उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  आज प्रशासन को मजबूरी की हालत में पांच बजे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करना पड़ा। इन 39 कलाकारों में से 36 कलाकारों को प्रशासन द्वारा मात्र चार मिनट का समय दिया गया जो प्रशासन की मजबूरी रही। बाकी दो कलाकारों को आठ मिनट व स्टार गायक आलम को ही प्रशासन ने डेढ़ घंटे का समय दे पाया। हैरानी की बात यह है कि राजनेताओं की सिफारिशों का यह हाल था कि इन तीन सांस्कृतिक संध्याओं में 130 के करीब कलाकार बैजनाथ पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App