अंबाला छावनी में गुरु रविदास की शोभायात्रा

By: Feb 1st, 2018 12:02 am

प्रकाशोत्सव पर प्रदेश के विभिन्न मंदिर-मेला कमेटियों ने किया धार्मिक आयोजन

अंबाला, नारायणगढ़— गुरु रविदास के 41वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में अंबाला छावनी के विभिन्न मंदिर और मेला कमेटियों द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज चित्रा सरवारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विभिन कार्यक्रमों में चित्रा द्वारा रंगिया मंडी में शोभा यात्रा को हरी झंडी दी। शाहपुर में शोभायात्रा में माथा टेका व रविदास सभा गांव टुंडली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की  चित्रा ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी ने किसी समुदाय विशेष नहीं, बल्कि अध्यात्मिकता के क्षेत्र में पूरी मानवता का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी के जीवन से यह प्रेरणा भी मिलती है कि यदि व्यक्ति की सोच,  विचार व आचार शुद्ध हों,  तो कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी समाज में अपना स्थान हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर रंगिया मंडी भीमराव समाज समिति के अध्यक्ष विजय, श्रवण कुमार, पृथ्वी राज, सुमित कुमार, जुगल किशोर, ननु राम, सुरेश कुमार, विशंभर, राजेश कुमार व गांव शाहपुर रविदास मंदिर सभा के प्रमुख भाग सिंह भगवान दास, सरदारा सिंह, जसबीर सिंह, सतपाल भोली ठेकेदार, अजैब नंबरदार, सिकंदरजीत बेहगल, व गांव टुंडली के रविदास सभा के प्रधान मेवा सिंह, दिनेश मेहता, जगजीत सिंह, मनीष कुमार प्रधान, सतनाम सिंह, संदीप ने चित्रा को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया। वहीं नारायणगढ़ के विभिन्न गांवों में शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन कर संत गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के गांव बख्तुवा में रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि एडवोकेट धर्मवीर ढींडसा ने रीबन काट शोभायात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एडवोकेट धर्मवीर ढींडसा ने कहा की संत रविदास ने अंधकार में भटकती मानव जाति को एक प्रकाश पुंज के रूप में रास्ता दिखाया और ज्ञान का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर अमर सिंह, घासी राम, देब सिंह, राजेश कुमार, बलविंद्र सिंह, राम सिंह, जसमेर सिंह, विकास कुमार  मनफूल सिंह प्रकाश सिंह बरखा राम हैप्पी, लाल राम, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, ज्ञान चंद, प्रदीप कुमार के इलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App