अग्रसेन विवि के होनहारों की प्लेसमेंट

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

बीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के पीसीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को नामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने नौकरी के लिए चयनित किया है। एचडीबी फाइनांस सर्विसेज, जस्ट डायल, विटज टेक्नोलॉजी, रिज इन्फ्रा, डील्स ड्रे और इंनोव आदि प्रमुख कपनियों में एमबीए के सभी विद्यार्थी (इस साल पास होने वाले) किसी न किसी कपनी में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग में भी सौ प्रतिशत प्लेसमेंट के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है। कंपनियों के प्रतिनिधियों के अनुसार वेतन की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, विद्यार्थी अपनी लगन एव परिश्रम के बल पर  भी आकर्षक वेतन प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के पीसीजे स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट के एमबीए के सभी विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस लक्ष्य की  प्राप्ति हेतु स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।  विवि परिसर में संपन्न हुई प्लेसमेंट ड्राइव के अवसर पर कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने विभिन्न कपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा चुने हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन करेगें। प्रो. गुप्ता ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निदेशिक डा. शैफाली वर्मा सहित सभी प्राध्यापकों को भी बधाइयां दीं।  इसके साथ-साथ  प्रो. गुप्ता ने बताया कि कुछ और प्रसिद्ध कंपनियां भी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पंक्तिबद्ध हैं। जल्द ही विश्वविद्यालय अन्य विभागों में भी अपने सौ प्रतिशत प्लेसमेंट के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंजार्ज सुरेश गुप्ता ने ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के हैड  सुनील आर्य व उसकी टीम को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को लगन एवं परिश्रम के साथ-साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रणाली और अनुभवी प्राध्यापकों को जाता है। इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निदेशिक डा. शैफाली वर्मा, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के हैड सुनील आर्य, डा. अनिल परती व डा. आरती महेंद्ू्र ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए लगन और परिश्रम की सराहना की। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए प्राध्यापकों तथा महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट द्वारा भरपूर अवसर प्रदान कराने के लिए मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App