अप्रैल में ही होंगे महासंघ के चुनाव

By: Feb 18th, 2018 12:01 am

जोगटा ने भी भरी हुंकार, गुटबाजी में फंसी कर्मचारी राजनीति

शिमला – अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कुर्सी के लिए चल रही जंग अब तेज होने लगी है। गुटबाजी के भंवर में फंसी कर्मचारी राजनीति में रोजाना नए-नए गुट जुड़ रहे हैं। इससे कर्मचारी भी पसोपेश में पड़ गए हैं कि वे किसके साथ चलें। सभी यह देख रहे हैं कि किस नेता की पैठ सरकार में कितनी है, जिसके साथ वो चल सकें। महासंघ के चुनाव को लेकर गरमाई सियासत के बीच अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा ने कहा है कि महासंघ के चुनाव अप्रैल महीने में ही होंगे और उसमें जो चुनकर आएगा, वही महासंघ चलाएगा।  इससे पहले दूसरे गुट अपने-अपने चुनाव की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं और सरकार के सामने अपनी दावेदारी ठोंकने की तैयारी में हैं। हालांकि अभी तक सरकार ने किसी को भी मान्यता नहीं दी है और पूर्व सरकार के समय से मान्यता एसएस जोगटा के पास ही है। ऐसे में नए गुट खड़े हो चुके हैं, जो कि इस सरकार में पैठ रखते हैं, मगर कर्मचारियों में पसोपेश की स्थिति है। महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा ने कहा है कि मान्यता उनके पास है और उन्होंने अप्रैल महीने में चुनाव करवाने के लिए कहा है, क्योंकि फेडरल हाउस ने इसकी अनुमति दी थी लिहाजा चुनाव अप्रैल में ही होंगे। इससे पहले जो भी चुनाव करवाए जाएंगे, वे केवल एक गुट विशेष के होंगे और कर्मचारियों का समर्थन उनके साथ नहीं होगा। जोगटा इस सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पत्र लिखेंगे और उनके सामने पूरी स्थिति रखकर संवैधानिक रूप से होने वाली प्रक्रिया की जानकारी  देंगे। यहां एक गुट ने सचिवालय में महासंघ के कमरे पर कब्जा जमा लिया है, जिसका विरोध दूसरा गुट करने लगा है। ये कर्मचारी नेता रोजाना सचिवालय के चक्कर काट रहे हैं, परंतु अभी तक सरकार की ओर से कोई रिस्पांस किसी को भी नहीं मिल पा रहा है।

एडहॉक कमेटी पर भी सस्पेंस

एक एडहॉक कमेटी का भी गठन किया गया है, लेकिन वह कमेटी किस गुट के साथ है, इसका भी कोई पता नहीं है। इस पूरे मामले में अभी तक महासंघ की राजनीति उलझी हुई है। अभी सरकार के स्तर पर इनकी मान्यता को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हालांकि सियासी रूप से कर्मचारी नेता गोटियां फिट करने में जुटे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App