अब लोकमित्र केंद्र में बनवाएं स्वास्थ्य कार्ड

By: Feb 4th, 2018 12:07 am

ऊना – स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना को आम जनता तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले क्षेत्रीय अस्पताल में ही योजना के तहत यह स्वास्थ्य कार्ड बनवाया जा सकता था, लेकिन अब इसके लिए लोकमित्र केंद्र संचालकों को भी अधिकृत कर दिया गया है। योजना के तहत मरीज को एडमिट होने पर ही इस कार्ड का लाभ मिलेगा। ओपीडी वाले मरीज को इस योजना के लाभ में शामिल नहीं किया गया है। योजना के तहत एक कार्ड पर इंडोर पेसेंट को 30 हजार, क्रिटिकल पोजीशन में एक लाख 75 हजार, कैंसर पेसेंट को दो लाख 25 हजार रुपए का निःशुल्क उपचार मिलेगा। उपचार के दौरान मरीज को कोई भी दवाई या फिर अन्य सामान बाहर से नहीं खरीददना पड़ेगा। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग का यह कार्ड बनवाने के लिए परिवार के मुखिया को 365 रुपए की अदायगी करनी पड़ेगी। वहीं, एक कार्ड पर परिवार के पांच सदस्य शामिल किए जा सकते हैं। यही नहीं परिवार के सदस्य अपना अलग-अलग स्वास्थ्य कार्ड भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा लोकमित्र केंद्रों में भी स्वास्थ्य कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए कार्डधारक को 365 रुपए के अलावा दस रुपए गेटवे चार्ज, दस रुपए डाक्यूमेंटेशन, दो रुपए स्कैन के देने पड़ेंगे। वहीं, प्रक्रिया पूरी होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबधित व्यक्ति को एटीएम की तरह कार्ड जारी किया जाएगा।

रूम नंबर 305 में बन रहे स्वास्थ्य कार्ड

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अभी तक 235 स्वास्थ्य कार्ड बन चुके हैं। कई लोग योजना का लाभ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए कमरा नंबर 305 में आकर कार्ड बनवा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App