अब हर साल होंगे तीन जनरल हाउस

By: Feb 2nd, 2018 12:05 am

बंजार – गुरुवार को उपमंडल बंजार के हुनमान मंदिर में देवी-देवता कारदार संघ खंड बंजार की बैठक अध्यक्ष सत्यदेव नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कुल्लू कारदार संघ के महासचिव टीसी महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं इस बैठक संबंधित 12 सूत्री एजेंडे पर भी चर्चा की गई। बैठक में बंजार खंड के कारदारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कुल्लू जिला से कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर और बंजार विस के विधायक सुरेंद्र शौरी के निर्वाचन पर देव समाज की ओर से बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक के दौरान इस साल में देव समस्याओं के निपटारे के लिए तीन जनरल हाउस आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पहला जनरल हाउस पहली फरवरी को आयोजित हुआ और दूसरा पहली मई को और तीसरा हाउस पहली सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बैठक में गैर मुआफिदार देवी-देवताओं को रिवॉल्विंग फंड की मदद से प्रति वर्ष 12000 रुपए के स्थान पर 20000 रुपए हर साल अनुदान राशि जारी करने के बारे में स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया। वहीं मुआफिदारों को दूसरी किस्त जारी करने के बारे में देव कार्य के लिए एक मुस्त टीडी जारी करने के बारे में पंचायतों के नाम दर्ज देवस्थलों को संबंधित देवी-देवता के नाम करने के बारे में , गैर मुआफिदार देवी-देवताओं के आदिकाल से विराजमान मंदिरों व मंदिर परिसरों की निशानदेही ततीमा सहित राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, कारदार संघ के देव सदन बंजार के भवन निर्माण में तेजी लाने, कारदारों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बारे में, समय रहते वार्षिक शुल्क जमा करवाने, वर्ष 2011 से दशहरा पर्व में जा रहे देवी-देवताओं को नजराना राशि जारी करने के बारे में पारित प्रस्ताव सहित विभिन्न देव समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नरोत्तम नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगत राम, महासचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष चेतन शर्मा, जिला प्रतिनिधि ख्याली राम शर्मा, टेक सिंह, पूर्व महासचिव मंगत राम भूमासी, गिरधारी लाल शर्मा, सदस्य संगत राम सहित कई कारदार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App