अभिलाषी की बहुओं को सम्मान

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

नेरचौक – युवाओं के लिए बेहतर सुविधाआें के साथ क्वालिटी एजुकेशन मुहैया करवाने वाले मंडी जिला के अभिलाषी गु्रप को बुलंदियों तक ले जाने में अपना शानदार योगदान देने बाली अभिलाषी परिवार की दो बहुओं को वूमेन पावर-2018 के सम्मान से सम्मानित किया गया है। कांगड़ा मे मंगलवार को एक साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरुषों की सफलता में नारियों के शानदार योगदान की मिसाल बनी अभिलाषी परिवार की दोनों बहुओं जेठानी डा. नर्बदा अभिलाषी और देवरानी डा. प्रोमिला अभिलाषी को वूमेन पावर 2018 के सम्मान से सम्मानित किया। गौरतलब है कि करीब 17 साल पहले एक छोटे से कोचिंग सेंटर से शिक्षा के क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत करने बाले अभिलाषी ग्रुप ने अभिलाषी यूनिवर्सिटी तक का शानदार सफर तय किया है और आज अभिलाषी ग्रुप में स्कूली शिक्षा से लेकर पीएचडी तक की व्यवस्था की गई है। वर्तमान समय में अभिलाषी गु्रप में प्रदेश सहित देश के करीब दस राज्यों के पांच हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश में आला दर्जे की सुविधाओं के साथ करीब 45 कोर्स चला रहे अभिलाषी गु्रप की गिनती देश के अग्रणी गु्रपों मे होती है। अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी की पत्नी डा. नर्बदा अभिलाषी मौजूदा समय में अभिलाषी कालेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्य हैं, जबकि ग्रुप के एमडी डा. ललित अभिलाषी की पत्नी डा. प्रोमिला अभिलाषी अभिलाषी यूनिवर्सिटी मे कट्रोंलर ऑफ  एग्जामिनेशन के रूप में अपना योगदान दे रही हैं। दोनों बहुओं को स्टाफ  के सहयोगियों और छात्रों के बीच में अच्छे मार्गदर्शकों के रूप में भी जाना जाता है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App