अलर्ट : आज बारिश के लिए रहें तैयार

By: Feb 11th, 2018 12:10 am

शिमला — जिला शिमला में अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। जबकि सोमवार को जिला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश व बर्फबारी की उम्मीदें  जताई जा रही हैं। मौसम विभाग  ने 12 फरवरी को एक-दो स्थानों  पर भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 13 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। 14 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। मगर 15-16 फरवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि मौसम विभाग द्वारा शनिवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की और 11 फरवरी को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। मगर शनिवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा और धूप खिली रही। जिससे अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। लेकिन शीत लहरों के प्रवाह से सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री से लुढ़क कर 1.6 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि कुफरी का न्यूनतम पारा माइनस डिग्री में चल रहा। कुफरी में न्यूनतम तापमान -1.4 डिग्री सेल्सियस  रिकार्ड किया गया। इसके अलावा जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्र नारकंडा, खड़ा पत्थर, रोहड़ू  के ऊपरी क्षेत्रों सहित  कोटखाई में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वीकेंड पर उमड़े सैलानी…

शिमला में वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानी उमड़े। शहर के रिज, मालरोड सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों पर दिन भर सैलानियों की खासी चहल-पहल रही। इसके अलावा कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा पर्यटक स्थलों  पर  भी भारी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की सूचना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए भारी संख्या में सैलानी हिल्स क्वीन पहुंचे हैं। मगर मौसम की बेरुखी के चलते सैलानियों को फिर से मायूसी का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App