अवैध खनन माफिया पर शिकंजा

By: Feb 5th, 2018 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब में तीन टिप्पर-दो पोकलेन मशीनें जब्त

श्रीआनंदपुर साहिब— अवैध खनन पर श्रीआनंदपुर साहिब ने प्रशासन ने हरकत में आते हुए छापामारी की और तीन टिप्पर, दो पोकलेन मशीनों को जब्त किया। पंजाब कांग्रेस के सोशल मीडिया सैल के प्रधान और गांव अगंमपुर के निवासी राणा रण बहादुर सिंह की तरफ से इलाके अंदर अवैध माइनिंग का मामला उठाने के बाद प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की। इस संबंध में राणा रण बहादुर ने कहा कि पंजाब अंदर अब गठजोड़ की नहीं, बल्कि कैप्टन अमरेंदर सिंह के  नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। यही नहीं, मुख्यमंत्री की नाजायज काम करने वालों प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होने के कारण अब अफसरशाही को चाहिए कि वह अपने तौर तरीके बदल ले, नहीं तो उनको अवैध कामों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालो कांग्रेसी वर्कर्ज का सामना करना पड़ेगा। उधर, अगंमपुर में हो रही अवैध माइनिंग वाली जगह पर मारे गए छापे की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलों ने बताया कि एसडीएम श्रीआनंदपुर साहब के नेतृत्व में छापा मारा और मौके पर काम कर रहे तीन टिप्पर, दो पोकलेन मशीनों को काबू किया है। उन्होंने  बताया कि हमारी तरफ से पहले भी यह स्पष्ट किया गया है और भविष्य में भी साफ किया जाता है कि नाजायज काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App