अस्पताल भवन सरकाघाट के निर्माण कार्य का शुभारंभ

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

 सरकाघाट   —11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन जो 120 बिस्तरों से सुसज्जित होगा,  जिसकी पांच मंजिलें व दो धरातल बनेंगे का भूमि पूजन विधायक सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह द्वारा विधिपूर्वक किया गया।  इस कार्य को शुरू करने के लिए सात करोड़ दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और आज से इसका कार्य लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरएस जुबलानी के  मार्गदर्शन और कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र राणा की देखरेख में शुरू किया गया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकाघाट की जनता को इलाज करवाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, लेकिन इस भवन के बनने और खाली पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने के बाद सरकाघाट में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।  इस भूमि पूजन समारोह अवसर पर मंडलाध्यक्ष रूप लाल रत्न, स्थायी सचिव जितेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय ठाकुर, आईटी अध्यक्ष अभिमन्यु महाजन, एसडीएम श्रवण मांटा,  बीडीओ कुलवंत सिंह, डीएसपी चंद्र पाल सिंह सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App