आईजी भवन का काम तुरंत रोकें

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

धर्मशाला— पुलिस मैदान के पास बास्केटबाल कोर्ट को उखाड़कर आईजी आफिस के निर्माण के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर के लोगों,खेल प्रेमियों के बाद अब कई संगठन आगे आने लगे हैं। सारा शहर इस मसले पर एकजुट दिख रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला की नॉन पोलिटिक्ल संस्था जन चेतना ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया। ब्रिगेडियर नसीब सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर की समस्याएं हल न होने पर आक्रोश जाहिर किया है। बैठक में नगर निगम एरिया में सार्वजनिक शौचालयों का जल्द निर्माण करने की मांग उठाई गई। वहीं पुलिस मैदान में चल रहे भवन निर्माण को न रोकने पर रोष जाहिर किया है। सदस्यों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों के आदेशों के बावजूद विभाग के प्रति रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मैदान के बास्केटबाल कोर्ट की जगह निर्माणधीन आईजी आफिस पर रोक लगनी चाहिए। संस्था के अधिकारियों ने आईपीएच विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के कई क्षेत्रों में शहरवासियों के नलों में कई सालों से न के बराबर पानी आ रहा है। बैठक में मुद्दा सीवरेज कनेक्शन को लेकर उठाया गया। बैठक में प्रशासन के समक्ष गैस एजेंसियों के शीघ्र डिजिटिलाइजेशन करने व वितरकों के पास स्वाइप मशीन रखने के उठाए गए मामले का अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है। संस्था ने मांग की है कि प्रशासन की इस मामले पर सुस्ती तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द गैस एजेंसी व वीट पर स्वैप मशीनें दी जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App